बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. शो में इस हफ्ते जमकर धमाके हुए हैं. जो देखने लायक था. एक दूसरे को टारगेट करने के कारण सभी ने सारी हदें पार कर दी थी. इन सब से हटकर दीवाली में कुछ हटकर शो में देखने को मिला. सभी दिवाली सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए. वहीं इस खास मौके पर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के घर से गिफ्ट भी आया है. #BiggBoss15 #JayBhanushali #TejaswiPrakash #ShamitaShetty